Police action : झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं में बीते दिनों एक प्रॉपर्टी डीलर संदीप बलौदा से कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी। विदेशी नंबरों से कॉल कर डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। जिसके बाद संदीप बलौदा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया और झुंझुनूं पुलिस सख्ती से इसकी कार्रवाई में जुट गई। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने चूरू जिले के रहने वाले राजेश जाट और उसके साथ अशोक ढूकिया का शहर में जुलूस निकाला। ये दोनों पारिवारिक रिश्ते में गैंगेस्टर संपत नेहरा के मामा लगते हैं।
गैंगस्टर के मामा का इस वजह से निकाला जुलूस
दरअसल, पुलिस को फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से मौका तस्दीक करवाना था इसलिए पुलिस दोनों आरोपियों को पैदल ही कोतवाली से लेकर कालू मार्केट तक पहुंची और आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी खुद का चेहरा ढक रहे थे, और लंगड़ाकर चलते हुए दिखाई दिए। व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकाने के बाद पुलिस का यह एक्शन अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। व्यापारियों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का आमजन में विश्वास का ध्येय मजबूत होगा। वहीं अपराधियों में भय होगा। कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि जहां आरोपियों ने रंगदारी मांगने को लेकर प्लानिंग की थी। उस जगह पर आरोपियों को लाया गया है और मौका नक्शा बनाते हुए घटनास्थल को तस्दीक करवाया गया है।
जांच के लिए विशेष टीम का गठन
कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था, जिसके बाद झुंझुनूं के अशोक ढूकिया और गैंगस्टर संपत नेहरा के रिश्ते में मामा लगने वाले चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश जाट को गिरफ्तार किया है। बता दें कि झुंझुनूं के प्रॉपर्टी डीलर संदीप बलौदा को गैंगस्टर संपत नेहरा और रोहित गोदारा के गूर्गे वीरेंद्र चारण के नाम से विदेशी नंबरों से कॉल कर डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।