चिड़ावा। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,मालियो की बगीची में चल रहे स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर का अवलोकन पूर्व स्थानीय संघ सचिव प्रोफेसर के एल लाठ ने किया,इस अवसर पर पूर्व मंडल उपप्रधान प्रवासी उद्योगपति रामचंद्र तुलस्यान ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से बच्चो को अपना संदेश दिया ,और विद्यार्थियो को भीषण गर्मी को देखते हुए प्रतिदिन उपयोग में लेने के लिए पानी की बोतल भेट की,
प्रातः काल में संतोष शर्मा पतंजलि योगपीठ चिड़ावा इकाई द्वारा बच्चों को प्राणायाम वह योग सिखाया गया. सुरेश शारीरिक शिक्षक ने योग सत्र का संचालन किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य, महेंद्र कुमार वर्मा स्थानीय संघ चिड़ावा, महेंद्र सिंह ,आईना सैनी उप प्रधानाचार्य किशोरपुरा, रामकिशन सैनी बड़ौदा कला, जयसिंह जानू , विकास कुमार, निधि सहित लगभग 60 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम संचालन शिविर प्रभारी निरंजन शर्मा ने किया
Advertisement