Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

30 मई को चिड़ावा में होगी जिला स्तरीय किसान जागरूकता संगोष्ठी 

चिड़ावा।  शहर में 30 मई को किसान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। रतेरवाल सीड्स के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अडूका फाटक गोदाम पर होने वाली किसान संगोष्ठी की अध्यक्षता कृषि विभाग के रिटायर्ड जोनल डायरेक्टर और कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सहदेव सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि उद्यान विभाग से सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ होंगे। विशिष्ट अतिथि इफको फर्टिलाइजर से क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरलाल गठाला, इफको पेस्टिसाइड से सुरेश चोपड़ा व टाटा धान्या से सुरजीत ढिल्लन होंगे।  कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी करेंगे।
डॉ. सहदेव सिंह उपस्थित किसानो को उन्नत खेती से सम्बंधित सटीक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वहीं शीशराम जाखड़ उद्यान विभाग से सम्बंधित सभी योजनाएं किसानो से साझा करेंगे। शंकरलाल गठाला इफको द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले ड्रोन एवं अन्य उत्पादों की जानकारी देंगे। सुरेश चोपड़ा कीटनाशकों से सम्बंधित जानकारी देंगे। सुरजीत ढिल्लन टाटा के उत्पादों से सम्बंधित जानकारी देंगे और इसके साथ ही गत वर्ष टाटा धान्या के लक्की ड्रा विजेता किसानों को इनाम वितरित भी करेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लक्की ड्रा रखा जाएगा, जिसके अंतर्गत किसानों को वेस्टर्न बायो वेजिटेबल सीड्स द्वारा उत्पादित डेमो पैकेट में बाजरा बीज किंग-888, मूंग बीज किंग सुपर, ग्वार बीज किंग न. 1+, लैपटॉप बैग व टी-शर्ट का वितरण किया जाएगा l

Related posts

चिड़ावा : घायलों की मदद को शहर दौड़ा अस्पताल की ओर

Report Times

मतगणना स्थल पर प्रवेश और पार्किंग की गाइडलाइन जारी, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Report Times

चंबल नदी में डूबे 8 श्रद्धालु, कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे सभी; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Report Times

Leave a Comment