Holiday declared: झुंझुनूं: जिले के आँगनवाड़ी केंद्रों पर शालापूर्व शिक्षा के लिए आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए 8 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शासन सचिव के निर्देश पर जिला कलेक्टर की अनुमोदन उपरांत यह आदेश जारी किए गए हैं। अवकाश का कारण और प्रभाव राज्य में अत्यधिक गर्मी और हीट वेव के चलते छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों की सेहत को जोखिम में डालने से बचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
पोषाहार वितरण
अवकाश की अवधि के दौरान भी बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा। सभी लाभार्थियों को अवकाश की अवधि का पोषाहार घर पर ही दिया जाएगा, जिससे बच्चों की पोषण आवश्यकता पूरी होती रहे। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने पूर्वनिर्धारित समय प्रातः 7 से 11 बजे तक केंद्र पर रहकर विभागीय कार्य करेंगी। हालांकि बच्चों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन कार्यकर्ताओं का कार्य नियमित रूप से चलता रहेगा।