Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Drinking water: पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के संबंध में जारी दिशा निर्देश

Drinking water: झुंझुनूं भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के द्वारा पानी की सूचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल के प्रभावी प्रबन्धन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने इस संबंध में विभाग के सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहने एवं बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के आदेश दिए है। यदि कोई छुट्टी पर है तो उसे निरस्त किया जावें। पीक लोड के स्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर डेकिकेटेड फीडर एवं पम्प हाउस की विधुत आपूर्ति लाईनों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेगे जिससे विधुत टिपिंग, फाल्ट आदि के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो।

Advertisement

Advertisement

जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के दौरान डाईरेक्ट बूस्टर लगाने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्धता में समस्या आ रही हैं ऐसे क्षेत्रों में विधुत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन के सहयोग से पेयजल आपूर्ति के दौरान विधुत आपूर्ति बन्द करवाये जाने कि विकल्प अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। विभाग के द्वारा गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0141-2222585 है। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01592-232636 (विक्रम सिंह मो. न0 9636542295) है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान बजट -2022

Report Times

कड़ाही वाली एंबुलेंस! बाढ़ के पानी में जुगाड़ नाव से गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

Report Times

झारखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।

Report Times

Leave a Comment