Report Times
latestकरियरखेलचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

APS School Chirawa: एपीएस स्कूल चिड़ावा के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल

APS School Chirawa: चिड़ावा। एपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर ने बताया कि 26 मई 2024 को बगड़ स्पोर्टस जॉन एकेडमी में जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें एपीएस स्कूल चिड़ावा के नौ खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिनमें सात खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीते और दो खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल जीते । ताईक्वांडो कोच राकेश सैनी एवं पी.टी.आई अरविन्द कुमार ने इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था। विजेता खिलाड़ियों में वर्षा चौधरी, सोनिका सोमरा, अन्शीका, गरीमा गुर्जर अंशु पायल, नितेश कुल्हरी, रोहित गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीते।
साहिल राव एवं दिव्यांशु बलवदा ने सिल्वर मेडल जीते। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. करणसिंह ओला ने की। डॉ. ओला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए खेल एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ विधार्थियों को खेलो में भाग लेना चाहिए। डॉ. करणसिंह ओला ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढाया। संस्था चैयरमेन डॉ. पायल ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियो को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले संस्था प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर एवं निदेशक एम. के. शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में संस्था पीआरओ डॉ जीसी शर्मा, कॉर्डिनेटर आरएस जांगिड़, एकेडमिक हैड मनमोहन शर्मा, एचओडी सैनिक एकेडमी विरेन्द्र पायल, अनिल बराला, सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य विकेश कुमार, विवेक यादव, धीरज कुमार, विष्णु सैनी, सूर्यकान्त, राजेश शर्मा, सूरज, मुस्लिम खां, पूनम सोमरा, अरविन्द बल्वदा, आरोही, उम्मेद पूनिया, विकाश सैन, शमशाद खां, आशीष, सुनिल, धर्मेन्द्र कुमार, जगदीश, शेरसिंह, भरत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

नेपाल : पीएम केपी शर्मा ओली के हाथ से खिसक सकती है सत्ता

Report Times

चिड़ावा : तीन दिन तक निशुल्क पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

Report Times

चिड़ावा में बुधवार को खुल सकेंगे हेयर सैलून !

Report Times

Leave a Comment