Lohium: चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान की ओर से गत माह आयोजित लोहियम टेलेंट सर्च एग्जाम का रिजल्ट सोमवार को संस्था चेयरमैन रामसिंह नेहरा और निदेशक जगपाल सिंह यादव ने वेबसाइट पर जारी किया। विद्यार्थी विद्यालय वेबसाइट www.lohiyaschoolcrw.com पर देख सकते है।
इसमें प्रथम स्थान पर प्रियांशी पुत्री नरेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर खिलेश पुत्र मनोज कुमार शर्मा और तृतीय स्थान पर आयुष पुत्र लोकेश सरावाग रहा। संस्था सचिव प्रदीप नेहरा ने बताया कि आगामी 16 जून को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में इन सभी को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान पर रहने वाले को लैपटॉप द्वितीय स्थान पर रहने वाले को टैबलेट और तृतीय स्थान पर रहने वाले को स्मार्ट वॉच से पुरस्कृत किया जाएगा। परिणाम में वरीयता में प्रथम दो सौ विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग दिया जाएगा। संस्था सह सचिव अभय सिंह बडेसरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा -2024 में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को भी इसी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement