Rescue operation : लक्ष्मणगढ़ (अलवर). अलवर जिले के लक्ष्मण कस्बे में कनवाड़ा मोड़ के पास मंगलवार को सुबह 10 बजे एक 5 वर्षीय बालक बोरिंग की झिरी में गिर गया। प्रशासन ने लोगों की मदद से ढाई घंटे में लगभग साढ़े 12 बजे बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार कनवाड़ा मोड़ के पास एक बालक गोलू बोरिंग की झिरी में गिर गया। झिरी 40 फीट गहरी थी, लेकिन बालक 20 फीट पर जाकर अटक गया।
Advertisement
Advertisement
बालक के बोरिंग में गिरने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए और प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका, एसडीएम महोकम सिंह सिनसिनवार, डीएसपी कै लाश जिंदल सहित बड़ी संख्या में प्रशासन का जाप्ता मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने लोगो की मदद से जेसीबी से खुदाई करवाकर बालक को ढाई घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया। 108 एंबुलेंस बुलाकर बालक को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे। बालक का उपचार जारी है। बालक हालत ठीक बताई जा रही है।
पांच वर्षीय बालक को बोरिंग से सफलतापूर्वक बाहर निकालने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर रेस्क्यु टीम को मुबारकबाद दी है। सीएम शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा विश्वास, संघर्ष और अटल इच्छाशक्ति को नमन…..अलवर स्थित लक्ष्मणगढ़ में बोरिंग की झिरे में गिरे बच्चे को रेस्क्यु टीम द्वारा सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला जाना अत्यंद सुखद समाचार है। चिकित्सकों को बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस रेस्क्यु अभियान में सतत योगदान देकर इसे सफल बनाने हेतु बचाव दल के सभी कर्मठ सदस्यों को हार्दिक अभिनंदन।
Advertisement