Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

Two youths: नदी में नहाते वक्त बदनगढ़ के दो युवकों की मौत

चिड़ावा। निकट के ही गांव बदनगढ़ के दो युवकों की मथुरा में स्नान करते समय यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। केशी घाट पर ये हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने गीताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले।दोनों युवकों के शव मंगलवार सुबह गांव पहुंचे जिसके बाद दोनों के घर पर कोहराम मच गया। गांव के मुक्ति धाम में दोनों का एक ही चिता पर अन्तिम संस्कार किया गया। दोनों युवकों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। शव यात्रा में लगभग पूरा गांव ही शामिल हुआ।

Advertisement

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार बदनगढ़ के मोहित सैनी (17 वर्ष) पुत्र महेंद्र सैनी, गौरव स्वामी (19 वर्ष) पुत्र विकास स्वामी और नवीन (19 वर्ष) पुत्र प्रकाश सैनी 20 मई को केदारनाथ गए थे। केदारनाथ दर्शन के बाद तीनों दोस्त 24 मई को हरिद्वार पहुंचे, जहां इनका चौथा दोस्त राहुल सैनी (18 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सैनी भी इनके साथ शामिल हो गया। सभी दोस्तों ने 26 मई को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और फिर वहां से ट्रेन के जरिए पहले मथुरा पहुंचे थे।

Advertisement

Advertisement

इसी दौरान यमुना में नहाते वक्त हादसा हो गया। हादसे के बाद वहां मौजूद नाविकों ने दोनों युवकों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। लगभग 3 घंटे से अधिक समय तक चले सर्च अभियान के बाद राहुल और मोहित के शवों को बाहर निकाला जा सका। लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस ने ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। मंगलवार सुबह दोनों युवकों के शव बदनगढ़ गांव पहुंचे तो दोनों घरों में कोहराम मच गया। इससे पहले हादसे की सूचना गिने-चुने लोगों के पास ही थी। दोनों युवकों की एक साथ अंतिम यात्रा निकली तो हर किसी की आंखे नम हो गई। बाद में दोनों दोस्तों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

खाटूश्यामजी लक्खी मेले की पूर्व तैयारियों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक: मेले में इस बार 8 फीट से अधिक के निशान, इत्र की कांच की शीशी एवं डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध

Report Times

चेतेश्वर पुजारा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI,ऋषभ पंत vs दिनेश किसी एक के लिए ही जगह कार्तिक में से

Report Times

हरियाणा की भाजपा नेता और बिग बास फेम सोनाली फोगाट का गोवा में निधन

Report Times

Leave a Comment