Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

water supply: वार्ड 7 और 8 के वाशिंदे पहुंचे जलदाय कार्यालय : ट्यूबवेल की मोटर बदलने की मांग

water supply: चिड़ावा। गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही बिना पेयजल के परेशान हो रहे लोगों का पारा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार अपराह्न में भारी पेयजल किल्लत का सामना कर रहे झुंझुनूं रोड पर मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के पास गली में वार्ड 7 और 8 के वाशिंदे जलदाय कार्यालय पहुंचे। सभी इस दौरान ए ई एन के रूम में पहुंचे और अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत करवाया। समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। लेकिन ए ई एन अशोक पलसानिया ने बेहद ही शांत तरीके से सभी को बैठाकर पानी पिलाया और उनकी समस्या को सुना।
इस दौरान वार्डवासियों ने ज्ञापन देकर अधिकारी को बताया कि उनके वार्ड में ट्यूबवेल में कम गेज की मोटर लगाई हुई है। जिससे सभी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसलिए यहां पर अधिक गेज की मोटर लगाने की मंजूरी दें। वार्डवासियों ने भामाशाह के माध्यम से एक बारगी अधिक गेज की मोटर लगवाने की मांग की है। एईएन अशोक पलसानिया ने जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर मोटर बदलवाने का आश्वासन दिया है। वहीं वार्ड वासियों ने 15 – 20 दिन बाद व्यवस्था होने पर जलदाय विभाग से अधिक गेज की दूसरी मोटर उपलब्ध करवाने की भी मांग की है और इसके एवज में वर्तमान में कुएं में लगी मोटर जलदाय कार्यालय में जमा करवा दी जाएगी। इस दौरान वार्ड सात और आठ के वाशिंदे मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

वार्ड नं.26 की सड़क का शिलान्यास, पार्षद कटेवा संग नजर आए पूर्व पालिकाध्यक्ष शर्मा

Report Times

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कब आयोजित होंगी परीक्षाएं

Report Times

सेमीकान इंडिया सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में यह पहला कदम

Report Times

Leave a Comment