water supply: चिड़ावा। गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही बिना पेयजल के परेशान हो रहे लोगों का पारा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार अपराह्न में भारी पेयजल किल्लत का सामना कर रहे झुंझुनूं रोड पर मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के पास गली में वार्ड 7 और 8 के वाशिंदे जलदाय कार्यालय पहुंचे। सभी इस दौरान ए ई एन के रूम में पहुंचे और अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत करवाया। समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। लेकिन ए ई एन अशोक पलसानिया ने बेहद ही शांत तरीके से सभी को बैठाकर पानी पिलाया और उनकी समस्या को सुना।
इस दौरान वार्डवासियों ने ज्ञापन देकर अधिकारी को बताया कि उनके वार्ड में ट्यूबवेल में कम गेज की मोटर लगाई हुई है। जिससे सभी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसलिए यहां पर अधिक गेज की मोटर लगाने की मंजूरी दें। वार्डवासियों ने भामाशाह के माध्यम से एक बारगी अधिक गेज की मोटर लगवाने की मांग की है। एईएन अशोक पलसानिया ने जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर मोटर बदलवाने का आश्वासन दिया है। वहीं वार्ड वासियों ने 15 – 20 दिन बाद व्यवस्था होने पर जलदाय विभाग से अधिक गेज की दूसरी मोटर उपलब्ध करवाने की भी मांग की है और इसके एवज में वर्तमान में कुएं में लगी मोटर जलदाय कार्यालय में जमा करवा दी जाएगी। इस दौरान वार्ड सात और आठ के वाशिंदे मौजूद रहे।
Advertisement