REPORT TIMES
चिड़ावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहीदों और उनके परिवार जनों के सम्मान के लिए शहीद सम्मान यात्रा का आगाज किया गया । भाजपा नेता विकास भालोठिया ने बताया कि शहीद एक देवता के समान होता है। इसी सोच के साथ ये शहीद सम्मान यात्रा शुरू की गई है। इसके लिए लाखू के अमर शहीद डिप्टी कमांडेन्ट सत्यवान यादव के स्मारक से इसकी शुरुआत की जा रही है। इस यात्रा के दौरान सूरजगढ़ के सभी शहीद और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा । शहीद डिप्टी कमांडेन्ट सत्यवान यादव की प्रतिमा को माला पहना कर आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर शहीद सत्यवान के भतीजे संजय का माला और शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। शहीदों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान वक्ताओं ने किया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक लीग से मेजर जयराम, पंचायत समिति सदस्य वर्षा सोमरा, गिरवर सिंह भैसावता, ओमप्रकाश मान, वेदपाल लाम्बा, इंद्र यादव, महेन्द्र यादव , देव थालोर, अंकित थालोर, संदीप महला, सोनू बुहाना, गौरव कौशिक, आशीष यादव, राकेश रसूलपुर, बबलू पण्डित, पवन सहड़, योगी यादव तथा सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement