Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

MD School Chirawa: एमडी स्कूल चिड़ावा के रिकॉर्ड 53 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक, निकाली विजयोत्सव रैली

MD School Chirawa: चिड़ावा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से जारी कक्षा दसवीं  के परीक्षा परिणाम में झुंझुनू रोड़ स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने टॉपर्स विद्यार्थियों के सम्मान में विजयी जुलूस निकाला । यह विजयी जुलूस विद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों  से होकर गुजरा,  गणमान्य लोगों ने जगह-जगह इनका स्वागत किया ।  इस परीक्षा परिणाम में अर्पित कटेवा पुत्र श्री अशोक कुमार 98.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रहा । इसके अतिरिक्त 7 विद्यार्थियों ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत से अधिक व 53 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व चिड़ावा क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
इन विद्यार्थियों में आशीष यादव पुत्र श्री सुरेन्द्र यादव 97.83 प्रतिशत, विवेक महला पुत्र अशोक कुमार 97 प्रतिशत, अस्मिता सैनी पुत्री अनिल सैनी 97 प्रतिशत, हितेश पुत्र सज्जन सिंह 96.83 प्रतिशत, करण सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी 96.33 प्रतिशत, अंजलि पुत्री जगदीश प्रसाद 96 प्रतिशत आदि के साथ विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत  रहा । उपर्युक्त 7 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के नियमित विद्यार्थी हैंl  इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों व अभिभावकों को मिठाई खिलाकर व  साफा व तिलकार्चन कर सम्मानित करते हुए डीजे की धुन पर जश्न मनाया। सभी विद्यार्थियों ने  अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता , अध्यापकों एवं   एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चैयरमेन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है । इस विजयोत्सव को संबोधित करते हुए चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व निदेशिका श्रीमती समित डांगी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त एम.डी. परिवार सदस्यों को शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की।
Advertisement

Related posts

राजस्थान: एसआई पेपर लीक मामले में आज चार्जशीट दाखिल करेगी एसओजी, 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

Report Times

क्रिकेट स्टेडियम के बाद मोदी के नाम पर अब मेडिकल कॉलेज, गुजरात में तैयारी

Report Times

राजस्थान में “अवैध खनन” के विरोध में खुद को आग लगाने वाले साधु की मौत

Report Times

Leave a Comment