Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Lohia School: लोहिया स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाला विजय जुलूस, विद्यार्थियों और अभिभावको का किया सम्मान 

Lohia School: चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान द्वारा बुधवार को जारी हुए सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। अभिभावकों और विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा ने बताया कि 14 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए है। जिसमें छात्रा प्रियांशी कुलहरी पुत्री नरेंद्र कुलहरी ने 98.83%, अक्षरा पुत्री रविशंकर 98.17%, इशू पुत्री राजकुमार ने 97.17%, निखिल पुत्र अशोक 97.00%, पियूष कुमार पुत्र मुकेश 97.00%, याशु पुत्र विजेंद्र सिंह 96.50%, चंदन पुत्र चिरंजी लाल 96.50%, नेहा पुत्री गोविंद प्रसाद, 96.17%, हिमांशी पूनिया पुत्री इंदरसिंह पूनिया 96.00%, प्रिंस पुत्र अनिल कुमार 96.00%, दिया पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा 95.83%, सौरभ पुत्र बाबू लाल 95.67%, विनीता पुत्री अनिल कुमार 95.67%, विनीता पुत्री वीरेंद्र कुमार 95.50%, दिव्या पुत्री विजय ने 95.50% अंक प्राप्त किए। संस्था चेयरमैन ने बताया की 59 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है और 121 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए है।
अभिवावकों मे नरेंद्र कुलहरी, सुगानी देवी, विनोद वर्मा, मयंक शास्त्री, उदय सिंह नेहरा, अशोक जांगिड़, चिरंजी लाल, बलवान, कविता कुमावत, अनिता बसेरा, राकेश कुमावत सहित अनेक अभिवावकों का सम्मान किया गया। साथ ही शानदार रिजल्ट देने वाले अध्यापकों का भी सम्मान किया गया। जिसके बाद विजय जुलूस को संस्था चेयरमैन रामसिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, चेयरपर्सन ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विजय जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल पहुंचा।  जहां से नगरपालिका रोड़ होते हुए विद्यालय पहुंचा। जहां से सभी टॉपर्स को उनके घर तक जुलूस के साथ छोड़ा गया। इस अवसर पर गुलजार खान, कन्हैया लाठ,राजेंद्र भास्कर,जगपाल राव, पवन जांगिड़, नवीन कुमार, विजेंद्र कुमावत, सुरेश यादव, सुरेश भालोठिया, हरिराम शर्मा, प्रकाश स्वामी, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

SMS हॉस्पिटल जाने वाले ध्यान दें! धुम्रपान करते, तंबाकू खाते या थूकते पकड़े गए तो मिलेगी सजा, भरना होगा जुर्माना

Report Times

देश से बाहर भी क्यों बंट रहे भारतीय, US, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में टकराव; बढ़ रहे हैं मामले

Report Times

वार्ड नं.26 की सड़क का शिलान्यास, पार्षद कटेवा संग नजर आए पूर्व पालिकाध्यक्ष शर्मा

Report Times

Leave a Comment