PCP School: चिड़ावा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में परमहंस स्कूल चिड़ावा के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। विद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने चिड़ावा में सर्वाधिक 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सलोनी झाझड़िया पुत्री ईश्वर सिंह ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं दीक्षा पुत्री अनिल कुमार ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त किए। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने चिड़ावा में सर्वाधिक 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया। लोकेश कुमार बरनेला ने 97.67, शान्तनु कुमार ने 97.50, नकुलराज सिंह ने 96.83, आरजू ने 96.17, कुमारी ख़ुशी ने 96.17, उषा ने 95.67, विधि ने 95.67, हिमांशु ने 95.33, ख़ुशी ने 95.17, आरती कंवर ने 95.00, मनु कुमारी ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
विद्यालय के कुल 40 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर चिड़ावा में नया कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय द्वारा संस्था प्रधान विक्रम जांगिड की देख रेख में मेधावी विधार्थियों का केक काट कर सम्मान किया गया एवं विद्यालय के सम्मानित विद्वान अध्यापकों एवं समस्त स्टाफ का माला पहना कर सामान किया गया । विजयी जूलूस परमहंस स्कूल, मण्ड्रेला बाई पास सर्किल से पंडित जी का मंदिर पहुंचा। वहां पंडितजी के दर्शन करने के बाद जुलुस आगे ओजटू बाई पास होते हुए निजामपुरा, चुंगी चौकी , नया बस स्टैंड से कबूतर खाना होते हुए मण्ड्रेला मोड़ से फिर परमहंस स्कूल पहुंचा। संस्था प्रधान विक्रम जांगिड, संस्था निदेशक मनोज कुमार एवं संस्था संरक्षक बिरजू जांगिड़ के साथ राकेश पालावत, नीतू सिंह, अखिलेश चौधरी, मनोज कुमार, कमलेश राव, गोपाल शर्मा, उपदेश मान, वसीम, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, मनरुप जांगिड़, सज्जन डांगी, सूर्यपाल, मो. इकराम, सीमा मान, पंकज यादव, संजू पायल, महिपाल वर्मा, विजेन्द्र जांगिड़, इन्दु शर्मा, महेश कुमार, सोमवीर यादव, रामप्रसाद जांगिड़, रमेश कुमार, पंकज जांगिड़, दीपक, मनीष, कृष्णा, प्रमिला डांगी, चित्रा शर्मा, यशवंता, उषा सैनी, प्रमिला जांगिड़, मंजू शीला, विनीता, अनीता, सुहाना, मेहरबानी, बिंदिया, रीना, मनीषा, सुषमा, गीता जांगड़ा, पूजा, सरस्वती, अनीता, सुमनलता शर्मा, धर्मपाल पंवार, विकास कुमार सहित स्टाफगण मौजूद रहे।
Advertisement