Report Times
latestOtherअलवरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

Cyber fraudsters: साइबर फ्रॉड करने वाले 26 बदमाश पकड़े, 38 मोबाइल और दो कार समेत 7 बाइक जब्त

Cyber fraudsters: तिजारा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में दो दिन चली बड़ी कार्रवाई में 26 बदमाशों को गिरफ्तार कर 38 मोबाइल बरामद किए हैं. खैरथल तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में 10 पुलिस की टीम में साइबर फ्रॉड में लिप्त शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी. एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि साइबर फ्रॉड में लिप्त बदमाश या तो टटलू बाजी का धंधा छोड़ दें या फिर गांव छोड़ दें. उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

कल एक बालअपचारी समेत 9 जनों को किया गिरफ्तार

Advertisement

एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि 30 मई 2024 को ग्राम रावका और मेदावास थाना किशनगढ़ बास के खेतों में अलग-अलग दो जगहों पर 9 व्यक्तियों द्वारा झुण्ड बनाकर बैठकर ऑनलाइन ठगी कर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऑनलाइन ऐठना और इस घटना क्रम में 10 मोबाइल, 1 हुण्डाई क्रेटा गाडी उपयोग में लेना और किशनगढ़बास थाने में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी एवं 66 डी आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच किशन कुमार पुलिस निरीक्षक, संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन खैरथल-तिजारा को सौंपी गई.

Advertisement

Advertisement

पुलिस ने 10 जनों को किया गिरफ्तार

Advertisement

प्रकरण में पुलिस ने मौसम और मौसमदीन पुत्र रमजान मेव, सुनील कुमार पुत्र मामचंद मेघवाल, आसिफ उर्फ पिटी उर्फ अप्पा पुत्र नूर मोहम्मद मेव, सोनू पुत्र सुखपाल प्रजापत, दीपक पुत्र रतिराम, सोमदेव प्रजापत पुत्र पतराम कुम्हार, जुल्फान पुत्र हकमुदीन मेव, ताहिर पुत्र सुभान मेव, सैकुल पुत्र अली मोहम्मद मेव, शरीफ उर्फ शरी पुत्र अली मोहम्मद मेव को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

29 मई को 16 जनों को किया गया था गिरफ्तार

Advertisement

पहाड़ी की तलहटी पर पर साइबर फ्रॉड का ठिकाना बनाकर लोगों को लोभ प्रलोभनों का झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे थे. खैरथल तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी को जब इसके बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने इन शातिर बदमाशों को दबोचने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. एसपी मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम ने 16 बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से 28 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी और 7 बाइक को जब्त किये हैं.

Advertisement

एप्स के जरिये करते थे ठगी 

Advertisement

किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि किशनगढ़बास क्षेत्र में ओएलएक्स और नटराज पेंसिल तथा अन्य एप के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वालों का साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से  डेटा तैयार किया गया. एसपी मनीष कुमार ने राजेंद्र सिंह निर्वाण के नेतृत्व में डीएसटी टीम और किशनगढ़बास थाना पुलिस की विशेष टीम गठित की. इन टीमों ने ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों को चिन्हित किया.  मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गांव लालपुरी की पहाड़ी में दबिश दी तो तलहटी में दो अलग-अलग जगह 16 व्यक्ति ग्रुप में बैठकर ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘कन्हैया जैसा तुम्हारा भी हाल कर देंगे’, मंदिरों पर अतिक्रमण के खिलाफ उठाई आवाज तो मिली धमकी

Report Times

कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर अशोक गहलोत, अब इन नेताओं केे नाम; सीएम पद पर भी लग रहे हैं कयास

Report Times

हाल में लॉन्च OnePlus 32inch स्मार्ट टीवी ऑफर में खरीदें सिर्फ 10,419 रुपये में!

Report Times

Leave a Comment