Heavy rain: जयपुर में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी का मौसम आज बदल गया। यहां शनिवार दिन में हल्के बादल छाए। वहीं, शाम को तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे यहां तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। मौसम के बदलाव के साथ जयपुर में अगले कुछ दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है जयपुर में पिछले 6 दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है। आज इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। 3 जून तक जयपुर का तापमान 42 या उससे नीचे जाने की संभावना है। हालांकि 5-6 जून से वापस गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी
नौतपा में रही जबरदस्त गर्मी
25 मई से शुरू हुए नौतपा में अब तक जयपुर में गर्मी चरम पर रही। यहां 25 मई को तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो अगले दिन यानी 26 मई को बढ़कर 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 27 से 29 मई तक जयपुर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। 30 और 31 मई को यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ इन 7 दिनों में जयपुर में दिन में हीटवेव का दौर भी रहा। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे महीन जयपुर में 7 दिन हीटवेव के रहे, जब यहां का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ