चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में परिणाम की घड़ी आखिरकार आ ही गई। मंगलवार को शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आठों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना शुरू हुई। भाजपा के सीपी जोशी ने कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 3 लाख 89 हजार 878 मतों से हराकर जीत की हैट्रिक बना चित्तौड़ से लगातार तीन बार नहीं जीतने के मिथक को तोड़ दिया। सीपी जोशी को 8 लाख 88 हजार 193 तथा उदयलाल आंजना को 4 लाख 98 हजार 315 मत मिले। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बता दें, चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र से 1952 के पहले चुनाव से लेकर अब तक कांगेस और भाजपा को सात-सात बार जीत हासिल हुई है। वहीं, दो बार जनसंघ तथा एक बार जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है।
चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से माणिक्यलाल वर्मा और निर्मला कुमारी शक्तावत दो-दो बार सांसद चुने गए हैं। वहीं, भाजपा से जसवंत सिंह, श्रीचंद कृपलानी और वर्तमान सांसद सीपी जोशी दो-दो बार जीत हासिल कर चुके हैं।