Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

चित्तौड़गढ़ में सीपी की हैट्रिक, 3.89 लाख मतों से जीते

चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में परिणाम की घड़ी आखिरकार आ ही गई। मंगलवार को शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आठों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना शुरू हुई। भाजपा के सीपी जोशी ने कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 3 लाख 89 हजार 878 मतों से हराकर जीत की हैट्रिक बना चित्तौड़ से लगातार तीन बार नहीं जीतने के मिथक को तोड़ दिया। सीपी जोशी को 8 लाख 88 हजार 193 तथा उदयलाल आंजना को 4 लाख 98 हजार 315 मत मिले। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बता दें, चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र से 1952 के पहले चुनाव से लेकर अब तक कांगेस और भाजपा को सात-सात बार जीत हासिल हुई है। वहीं, दो बार जनसंघ तथा एक बार जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है।

Advertisement

Advertisement

चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से माणिक्यलाल वर्मा और निर्मला कुमारी शक्तावत दो-दो बार सांसद चुने गए हैं। वहीं, भाजपा से जसवंत ​सिंह, श्रीचंद कृपलानी और वर्तमान सांसद सीपी जोशी दो-दो बार जीत हासिल कर चुके हैं।

Advertisement
इस बार 18 प्रत्याशी मैदान में चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस से उदयलाल आंजना, भाजपा से सीपी जोशी, बसपा से राधेश्याम मेघवाल शामिल हैं। वहीं, अन्य प्रत्याशियों में प्रकाशचंद्र मेघवाल आजाद, प्रकाश धाकड़, महावीर प्रसाद कुमावत, मांगीलाल नमामा, मोहम्मद वाहिद खान, सीताराम अहीर, कमल, कल्याण सिंह भाटी, गजेन्द्र, जोगेन्द्र सिंह होड़ा, प्रताप सिंह, बापूलाल आंजना, रमेश चंद्र कुमावत, रामेश्वरलाल बैरवा तथा श्यामलाल मेघवाल शामिल हैं।
Advertisement

Related posts

धौलपुर : महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने की रेप पीड़िता से मुलाकात, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

Report Times

डेमू ट्रेन नहीं जाएगी जयपुर जंक्शन : लोहारू – चिड़ावा होकर से जाने वाली डेमू 14 फरवरी तक ढहर का बालाजी तक ही जाएगी

Report Times

ग्राम सहकारी समिति में किसान गोष्ठी आयोजित: किसान अच्छी किस्म के बीज खरीदे – ढिल्लन

Report Times

Leave a Comment