Lok Sabha elections: लोक सभा चुनाव 2024 की मतगणना के बाद अब लगातार रिजल्ट आ रहे हैं। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के रिजल्ट आ गए या आने वाले हैं, बस आयोग से इसके एलान का इंतजार है। इस लोंकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद 5 विधायक, अब सांसद बन गए हैं। ऐसी संभावना बन रही है कि जल्द ही इन 5 विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया जाएगा। राजस्थान के वो 5 विधायक कौन है जो सांसद बने और उनका विधानसभा क्षेत्र कौन सा है। जानें।
5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव शीघ्र
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में राजस्थान की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। यह उपचुनाव जल्द ही होंगे। ये पांच विधायक हरीश मीणा, मुरारीलाल मीणा, राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल और बृजेंद्र ओला ने इस बार लोकसभा का चुनाव फतह कर सांसद बन गए हैं। हरीश मीणा ने टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट, मुरारीलाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट और बृजेंद्र ओला ने झुंझुनूं लोकसभा सीट पर अपना परचम लहराया। यह तीनों कांग्रेस पार्टी से सांसद चुने गए हैं।
कांग्रेस समर्थन से जीते 2 उम्मीदवार
कांग्रेस ने 2 पार्टी को समर्थन दिया था। पहला भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत हैं। जिन्होंने बांसवाड़ा पर अपनी जीत दर्ज की है। वहीं दूसरे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल हैं, जिन्होंने नागौर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है।
ये 5 विधानसभा सीट जहां होंगे उपचुनाव
- हरीश मीणा – देवली उनियारा विधानसभा सीट – कांग्रेस
- मुरारीलाल मीणा – दौसा विधानसभा सीट – कांग्रेस
- बृजेंद्र ओला – झुंझुनूं विधानसभा सीट – कांग्रेस
- राजकुमार रोत – चौरासी विधानसभा सीट – BAP
- हनुमान बेनीवाल – खींवसर विधानसभा सीट – राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी।