Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

Monsoon: मानसून के आने पहले राजस्थान में कल से होगी झमाझम बारिश, IMD का इन 3 दिन के लिए अलर्ट  

Monsoon: जयपुर। राजस्थान में तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर प्रदेश में आंधी और झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आगामी दो सप्ताह (7-20 जून) का पूर्वानुमान जारी किया है। पहले सप्ताह (7-13 जून) के दौरान राज्य के पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश व पूर्वी राजस्थान में सामान्य बारिश होने की संभावना है। दूसरे सप्ताह (14-20 जून) के दौरान राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताया है।

आंधी, तेज बारिश का अलर्ट (Rain Alert)

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। 7-10 जून के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व 45 डिग्री सेल्सियम से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

 

दूसरे सप्ताह का पूर्वानुमान (14-20 जून) (Weather Forecast)

दूसरे सप्ताह यानी 14 से 20 जून के दौरान राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहने की संभावना है।

Related posts

हरियाणा की शान सपना चौधरी की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर लाएंगे महेश भट्ट और विनय भारद्वाज

cradmin

फंदे पर झूलता मिला हिस्ट्रीशीटर अंकुर डांगी

Report Times

प्रेमी ने विवाहिता को खेत में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, सहेलियों के साथ जाने पर प्रेमी को आया गुस्सा इलाके में तनाव के हालात

Report Times

Leave a Comment