REPORT TIMES
चिड़ावा। श्रीश्याम नवयुवक मित्र मंडल की ओर से पांच दिवसीय बसंत महोत्सव के दौरान दिल्ली से आयी बंटी तिलकधारी नृत्य नाटिका की टीम ने समा बांध दिया। राम दरबार की झांकी देखकर श्रद्धालु भावभिवोर हो गये।
कल 451 निशानो के साथ विशाल शोभयात्रा का आयोजन होगा। जो कि महाकालेश्वर मंदिर से रवाना होकर शहर के प्रमुख रास्तो से होते हुये पुरानी बस्ती स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंचेगी। जहां बाबा श्याम को निशान चढ़ाये जाएंगे।
इससे पहले आयोजित हुये विशाल भजन संध्या के दौरान नृत्य नाटिका एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बंटी तिलकधारी नृत्य नाटिका टीम ने राधाकृष्ण, शिव पार्वती, राम दरबार, बाहूबली बालाजी की संजीव झांकी प्रस्तुत की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।