Buhana: झुंझुनू, बुहाना के उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने शुक्रवार को सिंघाना सीएचसी का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहें है कनिष्ठ सहायक की जांच करने, स्वास्थय केन्द्र के लैब में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को नियुक्त करने, एक अतिरिक्त लेखाकर्मी की नियुक्ति करने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए । स्वास्थय केन्द्र पर चिकित्सकों की कमी होने के चलते डॉ संगीता कुमारी की नियुक्ति के बाद भी डॉ संगीता के काफी समय से अनुपस्थित रहने, मरिजों के बैठने की जगह पर पूराने कूलर हटवाकर नये कूलर लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वास्थय केन्द्र परिसर में लगे वॉटर कूलर के टैंक को आगामी तीन दिवस में सफाई करवाने, ओ०पी०डी० वार्ड में लगे कचरा पत्रों की सफाई नियमित रूप से करने, परिसर की समय-समय पर साफ-सफाई करने, महिला वार्ड में लगे ए.सी. पॉवर डीमान्ड लोड अधिक होने से पॉवर ट्रीप की समस्या के लिए बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता को पॉवर सप्लाई लोड को बढाने के निर्देश दिए।