flood and water logging: चिड़ावा। शहर में आज शुक्रवार को पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केंद्र सभागार में कलक्टर चिन्मयी गोपाल की जिले में बाढ़ व जल भराव की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक हुई। जिसमे एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। मानसून से पहले बाढ़ व अतिवृष्टि से निपटने के लिए तैयारीयां पूरी करने को लेकर यह वीसी आयोजित की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों को किसी भी समय किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। कलक्टर ने बाढ़ व जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को मानसून पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में तहसीलदार कमलदीप पूनियां, चिड़ावा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी रोहित मील, एसीबीईओ डॉ. कयूम अली, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रोहिताश कुमार, एईएन मायालाल, एईएन अशोक कुमार, एईएन के. के. डिग्रवाल, बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा, एसवीओ डॉ. राजेश सिंगला, एडीओ अमीलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।