CRIME: डूंगरपुर जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस में 22 दिन पहले एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने हाल ही में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. जिसमें उसने अपने अपराध को कबूल किया है. उसने बताया कि पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद सबूत मिटाकर बाथरूम में नीचे गिरने से उसकी मौत बताई थी.
दादा ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
मामले को लेकर रामसागड़ा थाना प्रभारी गोपालनाथ ने बताया कि मृतका के दादा बीरबल ने 22 दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पोती लक्ष्मी लबाना का ससुराल गामड़ी अहाड़ा में है, जहां अचानक बाथरूम में गिरकर उसकी मौत हो गई. लेकिन उन्हें उसकी हत्या का संदेह है. पुलिस ने दादा की ओर से मामला दर्ज कर हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी थी. साथ ही महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति के जरिए बाथरूम से गिरने से चोट लगने का जिक्र नहीं था. इस पर पुलिस को ससुराल वालों के जरिए बताई गई मौत की वजह पर शक हुआ, क्योंकि रिपोर्ट में मौत की वजह महिला के सिर पर किसी वस्तु से हमला बताया गया था.
पति ने हथोड़ा मारकर बेहरहमी से की हत्या
पुलिस को सबसे पहले पति हरीश अहाड़ा पर शक हुआ. उससे पूछताछ करने पर वह बार-बार तथ्य बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशश कर रहा था, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पति हरीश ने हत्या की यह वारदात इसलिए की, क्योंकि उसकी अपनी पत्नी उसे बिना बताए घर से चली गई थी. घटना से दो दिन पहले ही उसके ससुराल वाले उसे गुजरात से लेकर आए थे. बिना बताए घर से जाने पर पति ने समाज में बदनामी के डर से गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन पति ने बाथरूम से गिरने का बहाना बनाकर सीधे सर पर वार कर गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे पूछताछ कर रही है.