Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानव्यापारिक खबरस्पेशल

JKJ ज्वैलर्स ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.35 करोड़ कैश रुपए किए बरामद, हवाला और सट्टेबाजी मामलों की पड़ताल में जूटा आयकर विभाग

REPORT TIMES 

राजस्थान के नामचीन गोल्ड कारोबारी JKJ ज्वैलर्स ग्रुप के कई ठिकानों पर बीते दो दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ कोलकाता और दिल्ली स्थित जेकेजी ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल में जुटी है. बीते दो दिनों से जारी इस कार्रवाई को लेकर अब कई तरफ की बातें सामने आई है. आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेकेजी ज्वैलर्स ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.35 करोड़ कैश रुपए बरामद किए हैं. अब आयकर विभाग की टीम हवाला और सट्टेबाजी के मामलों की जांच कर रही है. मालूम हो कि मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में ही जेकेजी ज्वैलर्स ग्रुप के 13 ठिकानों पर रेड शुरू हुई थी. वहीं कोलकाता स्थित 4 और दिल्ली के 3 ठिकानों पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की गई थी.

2.35 करोड़ रुपए नकद बरामद
ज्वेलर्स कारोबारी समूह जेकेजे के करीब 20 से अधिक ठिकानों पर 2 दिन में कार्रवाई जारी है. बुधवार दोपहर बाद आयकर विभाग की इस कार्रवाई से जेकेजी ग्रुप के कई खुलासे अघोषित आय को लेकर हुए. इसी के साथ हवाला कारोबार से जुड़ी चीजे भी सामने आ रही है.बताया गया कि 2 दिन से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई में जेकेजे समूह के ठिकानों से अब तक कुल 2 करोड़ 35 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है.

 

हवाला और सट्टेबाजी का बेहिसाबी लेनदेन भी आया सामने

इसी के साथ वाला कारोबार से जुड़ी व्हाट्सएप चैट और में हिसाब लगदी बिक्री के सबूत भी जब्त किए गए हैं. घर में मिले आभूषणों का मूल्यांकन और फोन पर डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है. हवाला स्थानांतरण सट्टेबाजी का  बेहिसाब लेनदेन भी सामने आया है.

रियल एस्सेट में भी कंपनी का निवेश

समूह की ओर से कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी का भी जिक्र आया है. रियल एस्टेट प्लाटों में बिक्री में भी बेहिसाब नकदी के सबूत मिले हैं. इसी के साथ-साथ दिल्ली कोलकाता और जयपुर में यह कार्रवाई लगातार जारी है. हालांकि इस पूरी कार्रवाई के बारे में अभी तक आयकर विभाग और जेकेजे समूह की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.

Related posts

दो मासूम बच्चों की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत, अब आया एक्शन में नगर निगम, जानें पूरा मामला

Report Times

शहरी रोजगार योजना में लगे श्रमिकों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Report Times

किसानों पर बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि का कहर, पूनिया बोले- सरकार जल्द मुआवजा दे

Report Times

Leave a Comment