Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

NFSA: गेंहू आवंटन के लिए करना होगा इंतजार, अब तक 37 फीसदी लोगो की ही हो पाई है केवाईसी

NFSA: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों की केवाईसी का काम शुरू हो गया। इसके चलते प्रदेश में कई राशन डीलरों ने अभी तक राशन का गेहूं बांटना शुरू कर नहीं किया है। केवाईसी जिन राशन डीलरों के यहां पूरी हो गई है। वहां गेहूं वितरण शुरू हो गया, जबकि जहां पूरा नहीं हुआ है, वहां अभी केवाईसी का काम चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी सबसे ज्यादा केवाईसी कोटा जिले में हुई है, जबकि सबसे कम बाड़मेर जिले में।

Advertisement

Advertisement

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में लगी रिट पिटीशन पर मार्च में आदेश देते हुए सभी राज्यों को कोर्ट ने 15 जुलाई तक केवाईसी का काम पूरा करके शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक इस पिटीशन में कहा गया था कि कई ऐसे परिवार या सदस्य है जिनकी कोरोना में मृत्यु हो गई और उनका रिकॉर्ड या नाम अब तक इस सूची में शामिल है। इस कारण नए नाम इस सूची में जुड़ नहीं पा रहे।

Advertisement

Advertisement

अब तक 37 फीसदी की केवाईसी

Advertisement

खाद्य विभाग से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक 1.07 करोड़ परिवार के 4.36 करोड़ लोग (यूनिट्स) है, जिनका नाम एनएफएसए की सूची में जुड़ा है। इनमें से करीब 37 फीसदी यूनिट्स (करीब 1.61 करोड़ लोगों) कीकेवाआईसी पूरी हो चुकी है। जिलेवार रिपोर्ट देखे तो कोटा में 61.25 फीसदी, जबकि बाड़मेर में सबसे कम 20.04 फीसदी लोगों की ही केवाईसी हुई है।

Advertisement

Advertisement

6 जिलों में 50 फीसदी के नाम जुड़े

Advertisement

राज्य के 33 में से 6 जिले ऐसे है जिनमें 50 फीसदी लोगों की केवाईसी का काम पूरा हो गया है। इसमें कोटा के अलावा प्रतापगढ़, चूरू, बूंदी और झालावाड़ जिला शामिल है। वहीं 8 जिले ऐसे है जिनमें 30 फीसदी से भी कम लोगों की केवाईसी पूरी हुई है। इस सूची में बाड़मेर के अलावा अलवर, बारां, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, उदयपुर और राजसमंद का नाम शामिल है।

Advertisement

10 लाख लोगों के नाम जोड़े थे गहलोत सरकार ने

Advertisement

कोविड के बाद राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इस सूची में 10 लाख नए लोगों के नाम जोड़े थे। इसके लिए अप्रैल 2022 से आवेदन लेने शुरू किए थे और उन्हें मार्च 2023 तक जोड़ने का काम किया था। हालांकि उस समय राज्य सरकार ने एनएफएसए के लिए निर्धारित कोटा खाली होने पर नए नाम शामिल करने के लिए आवेदन लिए थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आपत्तिजनक हालत में मिले आदिवासी युवक-युवती, गांववालों ने गंजा कर पूरा गांव घुमाया और बांधकर छोड़ दिया

Report Times

चिड़ावा : मनरेगा कार्य बंद करने के आरोप, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Report Times

किसानों के धरने को 50 दिन पूरे, शेखावाटी जल समझौते का विरोध

Report Times

Leave a Comment