चिड़ावा। वेस्टर्न बायो कंपनी की ओर से उत्पादित बीज मूंगफली किंग 666 क्षेत्र के किसानो की पहली पसंद रहा है। जिसके उपरांत अब वेस्टर्न बायो कंपनी द्वारा मूंगफली बीज की नई किस्म किंग चेतक का उत्पादन किया गया है
जो कि गुणवत्ता के क्षेत्र में किंग 666 से भी अग्रणी बताई जा रही है। इसकी पहली खेप गुरुवार को चिड़ावा रेलवे फाटक स्थित रतेरवाल सीड्स के गोदाम पर पहुंची, जिसका रेनू शर्मा द्वारा विधिवत पूजन कर स्वागत किया गया।
संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने किस्म के बारे में बताते हुए कहा कि मूंगफली किस्म किंग चेतक क्षेत्र में अब तक इस्तेमाल किए जाने वाली सभी किस्मों से उत्तम बीज है, जो गुच्छे में लगती है। 90-100 दिन में तैयार हो जाती है एवं पहले की किस्मों से अधिक पैदावार देती है। इसके साथ ही यह किस्म मूंगफली में लगने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखती है।
जिसका खुदरा मूल्य ₹ 3300/- प्रति 20 कि.ग्रा. बैग निर्धारित किया गया है। किंग 666 का खुदरा मूल्य ₹ 3200/- प्रति 20 कि.ग्रा. बैग निर्धारित किया गया है। इस मौके पर राजवीर सिंह, संजय सैनी, सुभाष शर्मा, पियूष शर्मा, अजय शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल डैला, धीरज शर्मा, रेनू शर्मा आदि मौजूद रहे।
Advertisement