Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के रिजल्ट (NEET UG Result 2024) में मॉर्क्स को लेकर हुई कथित धांधली का विरोध कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) कार्यकर्ताओं पर कोटा पुलिस (Kota Police) ने शुक्रवार दोपहर लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. उनको ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांज कर प्रदर्शनकारियों को वहां से भगा दिया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रदर्शन के साथ ज्ञापन देने की थी योजना
दरअसल, नीट रिजल्ट को लेकर कोटा में भी एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था. आज सभी कार्यकर्ता नीट एग्जाम को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और ज्ञापन देने वाले थे. कार्यक्रम के अनुसार, सर्किट हाउस के बाहर सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए जो कि पैदल मार्च करते और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुए. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद झाकड़, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, जिलाध्यक्ष विशाल मेवाडा के नेतृतव में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे.
बैरिकेड पर चढ़ गए थे NSUI कार्यकर्ता
जैसे ही कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे तो वहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस पर कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए और ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में जाने की मांग करने लगे. तभी धक्का-मुक्की में बैरिकेड्स गिर गए. इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की होने लगी. ऐसे में स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और प्रदर्शन कर रहे सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया.