Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

राजस्थान में 247 मंडियों में हड़ताल, गहलोत बोले- सरकार के आदेश से व्यापारी-ग्राहकों की परेशानी बढ़ी

REPORT TIMES : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने मंडियों की हड़ताल का जिक्र करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों पर यूजर चार्ज से आम लोगों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में जारी आदेश का हवाला देकर उन्होंने सरकार को व्यापारियों से बातचीत का भी सुझाव दिया. साथ ही व्यापारियों को हो रहे नुकसान की भी बात कही. गहलोत ने कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने आदेश निकाला है, जिसके तहत मंडी और उप-मंडी यार्ड में गैर-अधिसूचित कृषि उपज और खाद्य पदार्थों पर प्रति 100 रुपए के लेन-देन पर 50 पैसे यूजर चार्ज देना होगा.

इस आदेश का किया विरोध

पूर्व सीएम का कहना है कि इस आदेश के दायरे में हर दिन काम आने वाले दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, तिलहन, खाद्य तेल, नमक और ड्राय फ्रूट्स भी आएंगे. इससे खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ेंगे. साथ ही व्यापारियों और ग्राहक दोनों पर ही आर्थिक भार बढ़ेगा.

राज्य सरकार निकाले समाधान- गहलोत

गहलोत ने कहा कि नए आदेश के विरोध में प्रदेश की 247 खाद्य पदार्थ मंडी हड़ताल पर हैं. इससे व्यापारियों को घाटा हो रहा है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार को अविलंब इन व्यापारियों से बात कर इसका समाधान निकालना चाहिए.

Related posts

हिंदुत्व बनाम जातिवाद की लड़ाई से मोदी का काउंटर करने की विपक्षी कोशिश

Report Times

Jio AirFiber जल्द होगा लॉन्च, बिना केबल मिलेगा फास्ट 5G नेटवर्क

Report Times

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली में रेप के प्रयास का केस दर्ज,

Report Times

Leave a Comment