Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Scam case: जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, PHED ठेकेदार को किया गिरफ्तार

Scam case: जल जीवन मिशन घोटाला मामले में ईडी ने पीएचईडी के ठेकेदार पदम चंद जैन को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने पदम चंद को कोर्ट में पेश किया है और यहां से पदम चंद जैन को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं इसी मामले में पूर्व से जेल में बंद ठेकेदार पदम चंद जैन के बेटे पियूष जैन की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी. सैकड़ों करोड़ के घोटाले मामले की जांच ईडी, एसीबी और सीबीआई भी कर रही है. इस मामले में जांच की आंच पूर्व मंत्री महेश जोशी तक भी पहुंची थी. ईडी ने समन जारी कर महेश जोशी को पेश होने के लिए भी कहा था.

Advertisement

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र बना कर टेंडर किए हासिल

Advertisement

ईडी की टीम देर रात पदम चंद जैन के आवास पर पहुंची थी. पूछताछ के बाद पदम चंद जैन को गिरफ्तार किया गया. पदम चंद जैन पर आरोप है कि उसने फर्जी प्रमाण पत्र बना कर टेंडर हासिल किए थे. पिछले साल इस मामले में एसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी. श्याम ट्यूबवेल, गणपति ट्यूबवेल  के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी. ईडी ने 17 जनवरी को जयपुर और बांसवाड़ा में 8 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया था. तब पदम जैन की 11.42 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. इसके बाद 29 फरवरी को पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वह जेल में बंद है.

Advertisement

Advertisement

तीन एजेंसियां कर रही हैं इस मामले की जांच

Advertisement

जल जीवन मिशन के 900 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में एसीबी, ईडी और सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही हैं. इस मामले में ED ने 2023 सितंबर में जयपुर और अलवर में नौ जगह छापे मारे थे. जिसमें महेश मित्तल प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बढ़ाया, कल्याण सिंह कविया, विशाल सक्सैना, माया लाल सैनी, पद्म चंद जैन, तहसीलदार सुरेश शर्मा और अमिताभ कौशिक के यहां सर्च अभियान चलाया था. अभियान में 2,50, लाख नगद एक किलो सोने की ईंट और करोड़ों की प्रॉपर्टी के काग़ज़ात और कुछ अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम से लेन देन के काग़ज़ात मिले थे.

Advertisement

Advertisement

एसीबी ने एक्सईएन को किया था गिरफ्तार 

Advertisement

इससे पहले एसीबी ने एक्सईएन माया लाल सैनी और जयंत प्रदीप कुमार को पद्म चंद जैन से 2 लाख 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. जाँच में आया था कि जल जीवन मिशन में ज़्यादा काम लेने व घटिया मटेरियल लगाकर अधिक कमाई के लिए श्री गणपति ट्यूबेल कंपनी और श्री श्याम ट्रेवल कंपनी ने इस्कॉन के फ़र्ज़ी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर 900 करोड़ रुपये काम हासिल किए थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Rahul Gandhi Amethi: ‘राहुल गांधी शुभ मुहूर्त में आएंगे अमेठी, जीतकर बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’, कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान

Report Times

Right to Health Bill वापस लेने की जिद पर अड़े डॉक्टर्स, सरकार ने दिया वार्ता का न्योता

Report Times

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में तिरंगा लेकर चल रहे कांग्रेस नेता का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक

Report Times

Leave a Comment