Report Times
latestOtherकरियरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Security Jawans: 03 जुलाई तक सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती चयन हेतु कार्यक्रम निर्धारित, झुंझुनूं जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगी भर्ती

Security Jawans: झुंझुनूं.भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी  न्यू दिल्ली के भर्ती अधिकारी संजय कुमार ने बताया झुंझुनूं जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी भर्ती निम्न दिनांक के अनुसार आयोजित की  जाएगी।
 26 जून श्री जमुनादास अडूकिया राउमावि चिड़ावा,
27 जून राउमावि सूरजगढ़ मंडी,
 28 जून राउमावि पिलानी वार्ड 2,
 29 राउमावि बुहाना ,
01 जुलाई राउमावि सिंघाना,
02 जुलाई परमवीर पीरू सिंह राउमावि झुंझुनूं ,
03 जुलाई राउमावि पिलानी वार्ड 2  विद्यालय जिले / व अन्य जिले  के  सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
 प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर एवम एसआईएस सेवा अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा  सुरक्षा जवानों के 500 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 35 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए , प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 167.5 सेमी, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण हाइट 170, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85सेमी, आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सुरक्षा जवान को 12000 से 18000रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 15000 से 22000हजार रूपये तक मासिक मानदेय से पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों -लाल  किला दिल्ली, मेट्रो दिल्ली , एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मारुति कंपनी सुजुकी मानेसर गुड़गांव, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली, , अक्षर पात्र , यमुना एक्सप्रेस दिल्ली आगरा, , जयपुर मेट्रो, एवं बैंकों व प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर झुंझुनूं जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  भाग ले सकते है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर निर्देशानुसार आदेशों का पालन करना आवश्यक एवं अनुशासन बनाए रखने में मदद करेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार इस भर्ती प्रक्रिया का लाभ उठा सकते निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर  भर्ती संबंधित अधिक जानकारी www.ssciindia.com या कमांडेंट कार्यालय कमांडेंट ऑफिस, 9950952780,  7838282197 पर भी ली जा सकती हैं।
Advertisement

Related posts

हमारे पास अतिरिक्त जानकारी नहीं, कानूनी टीम के साथ करेंगे चर्चा- कतर कोर्ट के फैसले पर विदेश मंत्रालय

Report Times

Cheated: अस्पताल को तीन महिला कर्मचारियों ने लगाया चूना, 11 लाख का गबन करने के बाद उड़ाया सारा डाटा

Report Times

शादी या फंग्शन में दिखना है सबसे अलग तो ट्राई करे यह बनारसी साड़ीया

Report Times

Leave a Comment