Report Times
latestOtherआरक्षणकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

Reservation: राजस्थान में महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने पर मचे बवाल पर CM भजनलाल का बड़ा बयान, बोले- बेटों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर देगी सरकार

Reservation: राजस्थान में तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले का विरोध हो रहा है. भजनलाल सरकार की घोषणा के बाद से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में युवा इस फैसले का विरोध करते हुए अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भी ‘पुरुषों_का_हक_मत_मारो’ हैशटैग के साथ लाखों पोस्ट हुए. दूसरी ओर सरकार के इस फैसले से महिला वर्ग में खुशी की लहर है. लेकिन युवाओं द्वारा सरकार के फैसले का लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में आ गए हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर राज्य सरकार देगी.

देश-प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भूमिका अहमः सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प के अनुरूप युवा शक्ति के उन्नयन के साथ शिक्षित और समृद्ध प्रदेश के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के दौरान सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि इस देश में युवा, महिला, किसान, गरीब जैसे चार वर्ग हैं, जिनके उत्थान के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है.

50 फीसदी महिला आरक्षण से बच्चों की नींव मजबूत होगीः भजनलाल

सीएम ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत आरक्षण करने से प्राथमिक स्तर पर हमारे बच्चों की नींव मजबूत होगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान करेगी.

बजट में युवाओं के कल्याण के लिए होंगी घोषणाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी परिवर्तित बजट में युवाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए विभिन्न निर्णयों का समावेश किया जाएगा. इस अवसर पर युवाओं ने विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने, रोजगार के लिए विशेष अभियान, खेल सुविधाओं का विस्तार, महिला सुरक्षा, परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव भी दिए.

छात्रनेताओं का सीएम ने जरूरी मार्गदर्शन भी किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र संगठनों को युवाओं की समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ उनके समाधान का भी माध्यम बनना चाहिए. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ युवा सशक्तिकरण व छात्र कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इससे पहले संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर ध्येय यात्रा पुस्तक भेंट की. इस दौरान राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Related posts

अभी गया नहीं कोरोना, इंडोनेशिया में मिला ओमिक्रॉन से भी खतरनाक वैरिएंट

Report Times

PM फसल बीमा योजना में खेल….पटवारी ने की 50 परसेंट में डील, 95000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ ट्रैप

Report Times

टीना डाबी पर गंभीर आरोप, रोजी-रोटी छीनने के कारण हो रही आलोचना

Report Times

Leave a Comment