Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंरेलवेस्पेशलहादसा

यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 कोच पलटे; एक यात्री की मौत सहित 2 घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ये ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. हादसा गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है. गोंडा कमिश्नर शशिभूषण सुशील के मुताबिक, हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. फिलहाल मौके पर गोंडा जिला प्रशासन और गोरखपुर रेल खंड के अधिकारी पहुंच रहे हैं.

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच पलटे

घटनास्थल के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जो कोच पलटे हैं, वह एसी कोच हैं. ऐसे में अगर इनके अंदर यात्री फंसे हैं तो मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. फिलहाल स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. एसी कोच की कांच की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410- सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960.

Related posts

अप्रैल के माह में बदल सकती है इन राशियो की कीमत, हो सकता है यह बड़ा लाभ

Report Times

भिवानी कांडः टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार, VHP ने की CBI जांच की मांग- बड़ी बातें

Report Times

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड नं.01

Report Times

Leave a Comment