चिड़ावा। पीसीपी चिड़ावा के जीवविज्ञान विज्ञान व्याख्याता मनरुप सिंह एवं गणित व्याख्याता मनीष जाँगिड़ ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सभी अध्यापकों को बरगद एवं अशोक के पेड़ वितरित कर एक अनूठी पहल की । इस अवसर पर विधालय में भी 51 पेड़ लगाकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया तथा वर्तमान तापमान व पर्यावरणीय चुनौनियों-जैसे जलवायु परिवर्तन प्रदूषण और जैव विविधता को मध्यनजर रखते हुए संस्था संचालक विक्रम जांगिड़ ने हर बच्चे को प्रण दिलाया कि इस शुभ अवसर पर वह अपने घर व प्रांगण में एक पौधा लगाकर सैल्फी डालें।

जिससे परिवार तथा समाज में हो रहे पर्यावरण प्रदूषण तथा पर्यावरण प्रति अराजकता नष्ट हो। इस मुहिम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। समारोह के अन्तर्गत समारोह संचालक राकेश पालावत ने “पेड़ लगाना और बचाना” के नारे लगवाये। उन्होने पेड़ लगाकर उसको नियमित रूप से जल एवं पालन-पोषण करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर विधालय परिवार से मुकेश जांगिड़, भूपेन्द्र सिंह, नीतू सिँह, अखिलेश , मनोज कुमार, कमलेश राव, गोपाल शर्मा, उपदेश मान, वसीम, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, मनीष जाँगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, मनरुप जाँगिड़, सज्जन डांगी, सूर्यपाल, मो. इकराम, सीमा मान, पंकज यादव, संजू पायल, महिपाल वर्मा, विजेन्द्र , इन्दु शर्मा, महेश कुमार, सोमवीर यादव, रामप्रसाद , रमेश कुमार, पंकज जांगिड़, सुमनलता शर्मा, धर्मपाल पँवार, विकास कुमार, अनुज कुमार, सुमन धाभाई, सहित स्टाफगण उपस्थित रहा।