चिड़ावा। जलदाय विभाग के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने सोमवार को जलदाय कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और निजीकरण ना करने की सरकार से अपील की।

कर्मचारियों का कहना था कि निजीकरण होने से परेशानी होगी। उन्होंने जल्दी इस निजीकरण को निरस्त करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लेती है तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सहायक अभियंता अशोक पलसानिया, कनिष्ठ अभियंता आदित्य मिश्रा, निशा कुमारी, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश बारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
