चिड़ावा। चिड़ावा शहर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश कलेक्टर ने दिए थे। कलेक्टर दो बार इसे लेकर शहर के दौरे पर भी आई। कुछ हालात सुधरे, लेकिन अब फिर स्थिति बदतर होती नजर आ रही है। शहर के मुख्य इलाके विवेकानंद चौक, सुथरा मोहल्ला सहित आसपास के इलाके में दो माह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। आज गुस्साए लोग जलदाय कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि पीने के पानी को लोग तरस रहे हैं। लेकिन अधिकारी है कि ध्यान ही नहीं दे रहे। सुथरा मोहल्ला के लोगों ने बताया कि बिना पानी के अब कहां जाएं। लेकिन पेयजल लाइनों में पानी की बूंद भी नहीं आती।

वहीं विवेकानंद चौक के पास घरों में भी पाइप लाइन काफी नीचे चले जाने से पेयजल सप्लाई घरों तक नहीं हो पा रही। लोगों ने एक दो दिन में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इधर मौके पर मिले कार्मिकों ने लाइन चेक करवाकर पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करवाने का आश्वासन दिया है।
