किडनी प्रकरण में महिला की मौत के बाद झुंझुनूं में प्रदर्शन शुरू हो गया है। सर्व समाज की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले महिला के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सर्वसमाज की ओर से शहीद स्मारक पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। इमरान बडगुर्जर ने बताया- आरोपी संजय धनखड़ ने मृतका ईद बानो की गलत की जगह सही किडनी निकालकर जघन्य अपराध किया है। मृतक ईद बानो का परिवार बेहद ही गरीब है। उनके दो छोटे बच्चे है। सरकार महिला के परिजनों को एक करोड़ रूपए का मुआवजा दें।
इसके अलावा पति को संविदा पर नौकरी, आरोपी डॉ. संजय धनकड़ की संपत्ति को ट्रेस करके बुलडोजर चलाने, मामला फास्ट ट्रेक में चलाकर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने, संजय धनखड़ अस्पताल में हुई अन्य मौत की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरने से नहीं उठेंगे। मृतक ईद बानो का शव नहीं लिया जाएगा। बता दें कि झुंझुनूं के मण्डावा तहसील के नूआं गांव की रहने वाली ईद बानो (35) की 15 मई को झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में डॉ संजय धनखड़ ने संक्रमित किडनी की जगह सही निकाल दी थी। इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर डॉ. संजय ने महिला को झुंझुनूं से जयपुर भेज दिया था। जहां जांच करने पर पता चला था की महिला की गलत की जगह सही किडनी निकाली दी गई है। मामला उजगार होने के बाद धनखड़ अस्पताल को सीज कर रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था। वहीं जांच के बाद दोषी पाए जाने पर डाक्टर संजय को गिरफ्तार कर लिया गया था। जो अभी जेल में है। मृतका ईद बानो का ढ़ाई महीने से एमएमएस अस्पताल जयपुर में इलाज चल रहा था। रविवार को महिला की मौत हो गई थी।
राजस्थान: अफसर की टिप्पणी से बढ़ा विवाद, विपक्ष ने सरकार से पूछा- क्या पार्टी देखकर किसानों को मिलेंगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर?