Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

झुंझुनूं जिले में 63 अधिकारी और 192 कर्मचारी मिले अनुपस्थित: जयपुर से आई प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सरकारी ऑफिसों का किया औचक निरीक्षण, रिपोर्ट भेजी

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर सोमवार को जयपुर से आई प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विभाग के शासन उपसचिव रमेश चन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य झुंझुनूं पहुंचे। इनमें सहायक शासन सचिव शिवजी राम जाट, सहायक अनुभागाधिकारी चेना राम भदाला ने सुबह 9:40 बजे झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों में 73 उपस्थिति रजिस्टर मौके पर जब्त किए गए। उक्त कार्यालयों व विभागों के कुल 192 राजपत्रित अधिकारियों में से 63 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जो 32.81 प्रतिशत है।736 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 192 कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए, जो 26.08 प्रतिशत है। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की गई है।

Related posts

कायाकल्प सट्रिफिकेशन हेतू बीडीके अस्पताल का निरीक्षण

Report Times

चिड़ावा : भाकपा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Report Times

‘RPSC ने खुद मान लिया’ हंगामे के बाद RAS की रैंक बदली तो हनुमान बेनीवाल बोले- अभी गड़बड़ी के और सबूत दूंगा

Report Times

Leave a Comment