चिड़ावा। मण्ड्रेला रोड स्थित विवेकानन्द पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा की छात्रा खुशी सोनी पुत्री श्री पवन सोनी को 8 वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

खुशी सोनी ने 98. 83 % अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री शिवचन्द सैनी , सचिव कोशी सैनी प्रिंसिपल विनोद कुमार सैनी व समस्त स्टाफ के द्वारा खुशी सोनी को विद्यालय में सम्मानित किया गया।