Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

हिंदुस्तान जिंक की खदान में बड़ा हादसा , नाइट ड्यूटी पर गए 2 मजदूरों की मौत

राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित हिंदुस्तान जिंक की खदान में बुधवार रात करीब 3 बजे बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान उत्तराखंड निवासी मनीष और राजस्थान के रेलमगरा गांव निवासी राज बहादुर सिंह के रूप में हुई है. दोनों के शव रात में ही माइंस से बाहर निकाल लिए गए. इस वक्त पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और चश्मदीदों से बातचीत करके हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

सिंदेसर कला माइंस में हुआ हादसा

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये घटना रेलमगरा थाना क्षेत्र में दरीबा खान की सिंदेसर कला माइंस में हुई है. नाइट ड्यूटी के दौरान मनीष कुमार और राज बहादुर सिंह रोजाना की तरह खदान में जंबो ड्रिल मशीन से काम कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ 9 लोग थे. लेकिन तभी उनके ऊपर बड़े-बड़े पत्थरों के साथ मलवा गिर गया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि उनके साथ काम कर रहे अन्य लोग इस हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए, और उन्होंने तुरंत बाहर जाकर हादसे की सूचना दी.

Advertisement

Advertisement

परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे मजदूर

Advertisement

इसके बाद जिंक प्रशासन ने रेल मगरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी और दोनों शवों को बाहर निकाल कर माइंस के क्लीनिक में पहुंचाया. सुबह घटना का पता चलने पर माइंस में मौजूद मजदूर आक्रोषित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. वहीं सूचना मिलने पर गांगास गांव से सैकड़ों ग्रामीण भी सिंदेसर कला माइंस में पहुंच गए. इस पूरे घटनाक्रम में जिंक प्रशासन की ओर से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. जबकि मजदूरों के साथ मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.

Advertisement

मुआवजे को लेकर श्रम विभाग का नियम?

Advertisement

जिंक प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजा राशि को लेकर बातचीत जारी है. हिंदुस्तान जिंक की ओर से ऐसे हादसों में श्रम विभाग के नियम अनुसार 25 लाख के मुआवजा देना तय है. 25 लाख की राशि के अलावा मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को ठेकेदार के मार्फत नियुक्ति दी जाती रही है. फिलहाल दोनों पक्षों में मुआवजा राशि को लेकर सहमति बनने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अगले 6 दिनों में बिहार में प्रचंड गर्मी

Report Times

दिल्ली : मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Report Times

चिड़ावा। गौर ए गणगौर माता खोल किवाड़ी : होलिका की राख से गणगौर पूजन शुरू

Report Times

Leave a Comment