Report Times
latestOtherकरियरजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

झुंझुनूं उपचुनाव को लेकर जयपुर में कांग्रेस की बैठक: एकजुट होकर चुनाव लड़ने का किया आह्वान, टिकट की नहीं हुई चर्चा

झुंझुनू उपचुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस की जयपुर में बैठक हुई। जिसमें झुंझुनू जिले के समस्त कांग्रेसी नेतागणों और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के उप चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं नेतागणों से विस्तृत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने बताया कि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने टिकटों को लेकर कोई चर्चा नहीं की। उनका साफ संदेश था कि जो लोग पार्टी से बगावत कर रहे है, जो लोग पार्टी छोड़कर जा चुके है और वो पदाधिकारी जो निष्क्रिय है। उन्हें हटाकर नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जगह देकर सबसे पहले संगठन को अपडेट करें। इसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक कार्य करें। ताकि उप चुनाव की जब भी घोषणा हो।

Advertisement

Advertisement

कांग्रेस मजबूती के साथ मैदान में उतरकर अपनी परंपरागत सीट को जीत सके। उन्होंने कहा कि टिकट आलाकमान तय करेगा। जिसको भी हाथ का निशान पार्टी दें। सभी को एकजुटता के साथ उसे जिताने के लिए काम करना है। बैठक में प्रमुख रूप से सांसद बृजेंद्र ओला, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, उप चुनाव प्रभारी सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, प्रभारी महासचिव रामसिंह कस्वां, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चौपदार भी मौजूद रहे। झुंझुनूं से बैठक में पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, सुमन रायला, प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक सुमेर सिंह महला, उपसभापति राकेश झाझड़िया, मोहरसिंह सोलाना, कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना सहित पार्षदगण व अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर आसमान में दिखेगा शैतान धूमकेतु के साथ अद्भुत नजारा, अमेरिका में हो रही विशेष तैयारियां

Report Times

राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर 5 दिनों से चल रहे अभ्यर्थियों के धरने पर अब चढ़ने लगा राजनीतिक रंग, कुछ छात्र भाजपा दफ्तर भी पहुंचे

Report Times

भारत-चीन झड़प: विदेशी मीडिया मान रही तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत,45 साल बाद चीन बॉर्डर पर शहादत

Report Times

Leave a Comment