झुंझुनूं में एटीएम बदलकर पैसे निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित एटीएम पर पैसे निकालने गया था। वहां खडे़ दो व्यक्तियों ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। उसके बाद उसके खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित के पास मैसेज आया तो घटना का पता चला। घटना झुंझुनूं शहर के पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम की है। इस संबंध में सैनिक नगर निवासी जसपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 28 अगस्त की दोपहर में पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर पैसे निकालने गया था।
लेकिन एटीएम से उसके पैसे नहीं निकल रहे थे। इतने में केबिन में मौजूद दो अनजान युवकों ने मदद की बात कहीं और एटीएम कार्ड ले लिया। मशीन में डाल कर उससे पिन डालने के लिए कहा। लेकिन पिन कॉड डालने के बाद पैसे नहीं निकले तो अनजान युवकों ने कहा मशीन में ही पैसे नहीं हैं। इसलिए कहीं और से पैसे निकलवा लो। इतना बोल कर उन्होंने एटीएम कार्ड बदल कर दे दिया। कुछ देर बात खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। उसके बाद बैंक में गया तो पता चला खाते से 75 हजार रुपए निकल गए है।