Report Times
latestOtherकृषिटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपंजाबविरोध प्रदर्शनस्पेशलहरियाणा

किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट, चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा?

हरियाणा-पंजाब से सटे शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसानों आंदोलन में शनिवार को रेसलर विनेश फोगाट भी शामिल हुई हैं. उन्होंने सरकार से मांग की हैं जल्द से जल्द किसानों की मांग पूरी की जाए. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की. वह चुनाव लड़ने के सवाल को टाल गईं. विनेश फोगाट किसानों के मंच पर पहुंचीं और किसान आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को जल्द माना जाना चाहिए. मैं भी एक किसान परिवार से हूं. मुझे पता है कि किसानों की क्या दिक्कत होती है, खिलाड़ी होने से पहले मैंने भी खेत में काम किया है. मुझे पता है कि मेरी मां ने हमें कैसे पाला है. अगर किसान खाना नहीं देंगे, तो खिलाड़ियों को खाना क्या मिलेगा. सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और किसानों से बातचीत करनी चाहिए.

Advertisement

Advertisement

आज राजनीति पर कोई बात नहीं होगा- विनेश फोगाट

Advertisement

वहीं, विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ने के सवाल पर ना नहीं बोला है. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर ही बात करने आई हूं. आज मैं सिर्फ किसानों के मुद्दे पर ही बात करूंगी, राजनीति पर कोई बात नहीं होगी. दरअसल, चर्चा चल रही है कि विनेश फोगाट हरियाणा दादरी सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह ओलंपिक से खाली हाथ भारत लौटीं. वह 50 किग्रा भार सीमा से 100 ग्राम अधिक थीं, जिसकी वजह से अयोग्य घोषित करार दी गई थीं. इस घटना के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से संयुक्त रजत पदक देने की भी अपील की थी, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली.

Advertisement

किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे

Advertisement

अगर किसान के प्रदर्शन की बात करें तो किसान आंदोलन के शनिवार यानी 31 अगस्त को 200 दिन पूरे हो गए हैं. किसान लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें दिल्ली कूच करने के लिए रोक दिया गया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रदेश के सबसे ऊंचें तिरंगे की सौगात से पहले बवाल, ऊंचाईया चढ़ा रोष…! काम रुका तो पानी की टंकी पर चढ़े कांग्रेसी

Report Times

शिवनगरी के शिवालय: इस शिवालय में स्थापित हैं दो शिवलिंग और दो हनुमान

Report Times

चिड़ावा: गए थे सगाई करने और शादी कर साथ ही ले आए बहु

Report Times

Leave a Comment