चिड़ावा। नूनियां गोठडा के अंश कुमार का राज्य स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता वर्ष 2024 के लिए जिला स्तरीय टीम में चयन हुआ है। यह टीम राजस्थान क्रिकेट संघ की और से 2 सितम्बर से आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता में भाग लेंगी। अंश कुमार को उनके विद्यालय संजय शिक्षा समिति नूनियां गोठङा में सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक संजय कुमार , प्रधानाचार्य संदीप शर्मा, अनिल गुरावा, राजवीर , ईश्वर, सुरेन्द्र, कुलदीप धनखड़, गोविंद कुमावत , प्रभु दयाल सैनी, सचिन, सुनिल ,सीता कुमावत, समीम , जास्मिन, चंचल स्वामी, पूनम , सुनिता देवी आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement