चिड़ावा। गांव मोहनपुर (भामरवासी) स्थित शहीद हवलदार पृथ्वी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के बच्चों की मासिक परीक्षा का परिणाम निकाला गया। इसमें छात्रा खुशबू, छात्र मोहित, आनंद सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा पायल कंवर, नीतू कुमारी, छात्र आदित्य जानू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

छात्र निरंजन, अंकित सिंह, अमन जांगिड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार डूडी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। सभी को उप-प्रधानाचार्य राजवीर सिंह डूडी, केसर देव, प्रवेश जानू ने पेन व कॉपी देकर सम्मान किया। इस मौके पर सुशील कुमार, रोशन देवी, जयसिंह जानू, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र वर्मा, जगवीर, नीलम मान, नरेंद्र कुमार, सुनीता पायल, बंशीलाल, इंद्राज सिंह, श्रीराम शर्मा, रजनीश बलौदा, राजीव, सरीन, साक्षी, जितेंद्र सोमरा, गुरुदयाल, सीताराम आदि उपस्थित रहे।
Advertisement