चिड़ावा। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा वित्तपोषित एवं ग्राम जल ग्रहण समिति द्वारा संचालित परियोजना के अंतर्गत आज ग्राम मालुपुरा में फसल प्रदर्शन से संबंधित 50 किसानों का प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुबेंद्र भट्ट ने किसानों को प्रशिक्षण देकर वर्तमान फसल स्थिति को देखते हुए अच्छी बड़वार हेतु आवश्यक विभिन्न तत्वों से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि इस समय सामान्य से अधिक एवं निरंतर बारिश के कारण अक्सर खेतों में जल भराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है
जिसके कारण पौधों को आवश्यक बढ़ने हेतु वातावरण ना मिल पाने की दशा में फसलों से वांछित उत्पादन नहीं मिल पाता, इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने जैविक घोल का स्प्रे करने की सलाह दी जो पौधों की अच्छी बड़वार हेतु वातावरण तैयार कर पौधों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति कर अधिक उत्पादन देने में सहायक होता है। संस्थान के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अजय बलवदा द्वारा बताया गया कि संस्थान एवं नाबार्ड के सहयोग से आज 50 प्रगतिशील किसानों को पीजीपी (प्लांट ग्रोथ प्रमोटर), बेस्ट डीकंपोजर इत्यादि का वितरण किया गया है। इस अवसर पर ग्राम जल ग्रहण समिति, मालुपुरा के अध्यक्ष ताराचंद जागिड़, कोषाध्यक्ष शेर सिंह सोमरा, सदस्य धर्मादेवी सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।