गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आज झुंझुनू दौरे पर रहे। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब से हमारी सरकार बनी है अपराधों में कमी आई है। अपराधियों में कानून का खौफ बढ़ा है। आमजन के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने में हम कामयाब हुए हैं। संगठित अपराध करने वाले गिरोह या तो काम छोड़ गए हैं या फिर प्रदेश फिर भी हमारी सरकार ने उनको पड़ा है। जिसका श्रेय राजस्थान पुलिस और भजनलाल सरकार को है। पुलिस को आधुनिक करने के लिए हमने बजट और सुझाव दिए हैं। तकनीकी और संसाधन के लिए जो भी आवश्यकता होगी। वह हम राजस्थान पुलिस को देंगे।
ताकि राजस्थान को बिल्कुल अपराध मुक्त बनाया जा सके। पुलिस में नफरी बढ़ाने के प्रश्न पर जवाब देते गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि थानों में पुलिस की नफरी काम है। किसी सरकार ने राजस्थान पुलिस में भर्ती नहीं की। लेकिन हमारी सरकार और भर्तियां निकालेगी। राजस्थान पुलिस को जितने जवानों की आवश्यकता है। उसकी अभियोजना हमारे पास भेजें हम भर्ती कर नफरी पूरा करने का काम करेंगे।