Report Times
latestOtherकरियरखेलचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

68वीं जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का समापन समारोह एपीएस चिड़ावा में संपन्न

चिड़ावा। सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिडावा द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का समापन समारोह एपीएस चिड़ावा में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सज्जन सिंह कुल्हार, ए.सी.बी.ई.ओ. सूरजगढ़, ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाङियों को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर ने बताया कि अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के छात्रों और छात्राओं ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। इस चैम्पियनशिप में सुबोध पब्लिक स्कूल, नवलगढ़ ने सभी चार श्रेणियों (अंडर 17/19 छात्रा और अंडर 17/19 छात्र) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहे – (अंडर 17/19 छात्रा) पिरामल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़।(अंडर 17 छात्र) सरस्वती पब्लिक स्कूल, चिङावा। (अंडर 19 छात्र) ज्योति विद्यापीठ, बगड़। तीसरे स्थान पर रहे – (अंडर 17 छात्रा) आरंभ पब्लिक स्कूल, चिङावा। (अंडर 17 छात्र) रवि इंडियन पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं । (अंडर 19 छात्रा) विजडम शिक्षण संस्थान, झुंझुनूं। (अंडर 19 छात्र) जीडीएएल, बगड़

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डॉ. पायल और एपीएस चिङावा के प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय कोच राकेश सैनी को इस जिला स्तरीय आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी। समारोह का सफल संचालन मनमोहन शर्मा, अकादमिक प्रमुख, द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरकारी संयोजक सज्जन कुमार, सरोज लता, सुभिता कुमारी, एपीएस स्कूल समन्वयक आर.एस. जांगिड़, पी.आर.ओ डॉ. जी.सी. शर्मा, एपीएस सैनिक अकादमी एच.ओ.डी वीरेंद्र पायल, एपीएस फाउंडेशन एच.ओ.डी धीरेज कुमार, एपीएस सैनिक अकादमी सचिव अनिल बराला, साथ ही विकेश कुमार, आशीष भलोटिया पी.टी.आई., अरविंद कुमार पी.टी.आई., आरोही, अंजना, उम्मेद सिंह, जगदीश, शेर सिंह सहित समस्त एपीएस स्टाफ उपस्थित रहा। इस चैम्पियनशिप में रेफरी की भूमिका मुस्कान भारद्वाज, अनुष्का सैनी , मनीषा , अनु कुमारी , गुरुदयाल, लोकेश गुर्जर , अनश खान , नागेश जांगिड, मनीष कुमार ने निभाई। इस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र और छात्राओं का राज्य स्तर में चयन हुआ है जिसमे भाग लेने के लिए ये जयपुर जाएंगे एवं स्पोर्ट्स जोन अकादमी बगड़ में इनका कैंप लगेगा।

Related posts

इस तरह हिंदुस्तान को जिताने निकले आयुष्मान खुराना, देश की विभिन्न भाषाओं में सेलेब्स ने बोला फिल्म का डायलॉग, देखें वीडियो

Report Times

जया किशोरी ने खुद की शादी के बारे में कर दिया बड़ा खुलासा

Report Times

अतीक-अशरफ के हत्यारों को कैमरा-माइक किसने दिया? बस पिट्ठू बैग लेकर आए थे होटल, मैनेजर ने किया खुलासा

Report Times

Leave a Comment