चिड़ावा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक और ग्राम वाटरशेड समिति, मालुपुरा के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नाॅन वाटरशैड परियोजना, समन्वित कृषि प्रणाली अन्तर्गत चिड़ावा के मालुपुरा ग्राम में एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन प्रगतिशील किसान जयपाल पुत्र धुडाराम के खेत पर फसल – मूंग कि किस्म आई.पी.एम. 2-3 (आधार बीज) पर आयोजित किया गया
जिसमें कुल 72 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक, प्रसार बीकानेर विश्वविद्यालय डाॅ. हनुमान प्रसाद विशिष्ट अतिथि राधेश्याम पारिक, सहायक निदेशक, कृषि विस्तार चिड़ावा, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल संसाधन व ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, ग्राम विकास समिति के कोषाध्यक्ष शेरसिंह एवं सचिव महताब भगत उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान कंट्रोल एवं डेमो फसल उत्पादित खेतो में अंतर बताकर किसानों को उन्नतशील बीज, समय से संसाधन प्रयोग एवं वैज्ञानिक तकनीकियों के महत्व से अवगत कराया गया। संजय शर्मा द्वारा सभी किसानों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर धुडाराम, बनवारी लाल, होशियार सिंह, नूनिया, श्री चन्द सोमरा, दयाराम मास्टर, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश, दीपचन्द, मन्दरूप, रोहताश, होश्यिार जांगिड, माईपाल, सुनिता, धर्मादेवी, सजना, सिलोचना, शर्मिला, विद्याधर, हनुमान, रघुवीर, हवासिंह सहित आदि उपस्थित थे।