Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

नहर आंदोलन को लेकर प्रचार अभियान जारी: गांव गांव जाकर लोगों से मांग रहे समर्थन, लालचौक पर धरना 255वें दिन भी रहा जारी

चिड़ावा। चिड़ावा -सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले तहसील उप सचिव ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में 255 वें दिन भी जारी रहा। 1994 के समझौते के अनुसार नहर का पानी सिंचाई के लिए शेखावाटी में लाने की मांग को लेकर किसान लगातार धरना दे रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि नहर आएगी तो पीने की समस्या तो अपने आप समाप्त हो जाएगी। गांवों में लोगों को गर्मी में एक घड़े पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

किसान अब 2 अक्टूबर को बड़ी विरोध सभा करेंगे।

नहर सत्याग्रह यात्रा कई गांवों में पहुंची

9 महीने से चल रहे आंदोलन के तहत अब किसानों से अब गांवों में जाकर मिला जा रहा है। इसके लिए निकाली जा रही नहर सत्याग्रह यात्रा आज कई गांवों से होकर गुजरी। हर जगह लोगों को दो अक्टूबर को लाल चौक में होने वाली सभा को लेकर जानकारी दी गई और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आह्वान किया गया। यात्रा की टीम में जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, पूर्व अध्यापक जगदेव यादव लाखू,नहर जन जाग्रति यात्रा संयोजक रणधीर सिंह ओला, यात्रा रुट प्रभारी लीलाधर सांतडिया,नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महेश शर्मा भैसावता, जयप्रकाश शर्मा पचेरी व अनेक प्रबुद्ध नागरिक गण शामिल हुए। जबकि धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, महिला विंग कमांडर सुनिता, सुनिता बेनिवाल,मधु व सुनिल पुहानियां सतपाल चाहर, राजवीर, जयसिंह, धर्मपाल सिंह, जगराम, सतवीर, शंकर यादव, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी,करण कटारिया, सत्तुभाई अमित, सोनु,देबु आदि मौजूद रहे।

Related posts

दोनों शवों का हुआ पोस्टमार्टम : दोनों के परिवार पर आया आर्थिक संकट, बच्चे अभी है नाबालिग

Report Times

मंच पर CM योगी ने ले ली चुटकी, विधायक पछता रहे होंगे सामूहिक विवाह में शादी क्यों नहीं की?

Report Times

क्या वैष्णो देवी में नहीं बनेगा रोपवे? 4 दिन से पालकी वालो की हड़ताल

Report Times

Leave a Comment