जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणापत्र का नाम ‘अब बदलेगा हालात’ रखा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और तारिक हमीद कर्रा ने मेनिफेस्टो पढ़ते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से हालात ऐसे बने हैं कि कश्मीर का दिल घायल हो गया है और अब मरहम लगाने का समय आ गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास टीमें हैं और हमने उनके इनपुट एकत्र किए हैं और हम इसे लोगों का घोषणापत्र कहते हैं.पवन खेड़ा ने आगे कहा कि लोगों को अपने दुखों को व्यक्त करने के लिए कोई भी नहीं है. क्योंकि यहां सीधे दिल्ली शासन कर रही है. कश्मीर सपनों का कब्रिस्तान बन गया है.घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज केवल वादों का ढेर नहीं है, हम अधिकारों की बात करते हैं क्योंकि पूरा संविधान अधिकार और हक पर ही आधारित है.