Report Times
latestOtherकरियरजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिविधानसभा चुनावस्पेशल

हाथ बदलेगा हालात… जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणापत्र का नाम ‘अब बदलेगा हालात’ रखा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और तारिक हमीद कर्रा ने मेनिफेस्टो पढ़ते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से हालात ऐसे बने हैं कि कश्मीर का दिल घायल हो गया है और अब मरहम लगाने का समय आ गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास टीमें हैं और हमने उनके इनपुट एकत्र किए हैं और हम इसे लोगों का घोषणापत्र कहते हैं.पवन खेड़ा ने आगे कहा कि लोगों को अपने दुखों को व्यक्त करने के लिए कोई भी नहीं है. क्योंकि यहां सीधे दिल्ली शासन कर रही है. कश्मीर सपनों का कब्रिस्तान बन गया है.घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज केवल वादों का ढेर नहीं है, हम अधिकारों की बात करते हैं क्योंकि पूरा संविधान अधिकार और हक पर ही आधारित है.

Related posts

सेल्फी विथ तिरंगा अभियान शुरु : सनराइज योगा क्लब की ओर से हुआ कार्यक्रम

Report Times

झुंझुनूं जिले में कल से संचालित होगी रोडवेज बसें

Report Times

परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का बुहाना, पचेरी, गोदबलाहा में भव्य स्वागत

Report Times

Leave a Comment